Sunday, July 27, 2025
HomeLatestआज रेल सफर करने वाले रहें सावधान, बंद रहेंगे...

आज रेल सफर करने वाले रहें सावधान, बंद रहेंगे ये ट्रैक

जालंधर (TES): किसानों ने पंजाब में एक बार पिर ट्रेनों को रोक कर चक्का जाम करने का ऐलान किया। इस बात की जानकारी किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के नेता सरवण सिंह पंधेर ने दी है। उनका कहना है कि सभी किसान भाई एक साथ मिलकर कल यानी 29 जनवरी को पूरे पंजाब में ट्रेनों का चक्का जाम करेंगे।

इस समय होगा ट्रेनों का चक्का जाम

वहीं किसान मजदूर के नेता ने बताया है कि वे कल दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक करीब 3 घंटे तक ट्रेनों का चक्का जाम करेंगे। ऐसे में इस दौरान किसान करीब 12 जिलों में कई जगहों पर प्रदर्शन करके ट्रेन रोकने का काम किया जाएगा। बता दें, इस चक्का जाम करने के पीछे का उद्देश्य किसानों की विभिन्न मांगों को पूरा करना है।

इन रेलवे स्टेशनों पर होगा ट्रेनों का चक्का जाम

बात ट्रेनों के चक्का जाम की करें तो किसान प्रदर्शन करने के दौरान गुरदासपुर में बटाला रेलवे स्टेशन, होशियारपुर में टांडा रेलवे स्टेशन, कपूरथला रेलवे स्टेशन, लुधियाना में समराला, मोगा रेलवे स्टेशन, मुक्तसर में मलोट, जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन, मानसा रेलवे स्टेशन, फाजिल्का रेलवे स्टेशन, फिरोजपुर में बस्ती टैंका वाली व गुरु हरसहाय रेलवे स्टेशन, अमृतसर के देवी दासपुरा, तरनतारन में खडूर साहिब, पट्टी, तरनतारन आदि रेलवे स्टेशन में रेलगाड़ी का चक्का जाम करेंगे। ऐसे में अगर आप कल कहीं जाने की सोच रहे हैं तो अपना प्लान रद्द ही कर दें।

इस तरह की और जानकारी पाने के लिए और हमारे Whatsapp Group को ज्वायन करने के लिए यहां Click करें। 

spot_img