Sunday, July 27, 2025
HomeLatestअपने आशियाने पर लाएं ये मूर्तियां, कभी नहीं होगी...

अपने आशियाने पर लाएं ये मूर्तियां, कभी नहीं होगी धन संबंधी परेशानी!

जालंधर (TES): वास्तु अनुसार, हमारे घर पर नेगेटिव और पॉजीटिव दोनों तरह की एनर्जी घूमती है। जहां पॉजीटिव एनर्जी अच्छी होती है वहीं दूसरी बुरी मानी जाती है। मान्यता है कि घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने से तरक्की, खुशहाली आदि के रास्ते खुलते हैं। ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसके घर व परिवार पर अन्न-धन की बरकत बनी रहे।

वहीं वास्तु अनुसार, घर में कुछ मूर्तियों को रखना शुभ होता है। ऐसे में आप इन्हें अपने आशियाने में स्थापित कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इन गुडलक मूर्तियों के बारे में…

गणेश जी की मूर्ति

आप अपने घर, दुकान व कार्यक्षेत्र के मंदिर में विघ्नहर्ता गणेश जी की मूर्ति रखें। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि बप्पा की सूंड बाई तरफ हो। वहीं अगर आप घर पर मू्र्ति रख रहे हैं तो इसे बैठी मुद्रा में ले और कार्यक्षेत्र में खड़ी मुद्रा की मूर्ति स्थापित करें।

श्रीकृष्ण और राधाजी की मूर्ति

श्रीकृष्ण और राधाजी को प्रेम का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में अगर आपके दांपत्य जीवन में परेशानियां चल रही हैं तो इनकी एकसाथ मूर्ति या तस्वीर को अपने बेडरूम में लगाएं। इसके अलावा आप इस तस्वीर को घर के लीविंग या ड्राइंग रूम में भी लगा सकती है। इससे परिवारवालों के संबंधों में मधुरता आती है। साथ ही धन संबधी परेशानी दूर रहती है।

हाथी की मूर्ति

घर में पीतल या चांदी की धातू का हाथी रखना बेहद शुभ माना जाता है। मान्यता है कि पीतल का हाथी बेडरूम में रखने से कपल्स के रिश्ते में मिठास बढ़ती है। वहीं चांदी का हाथी कुंडली से राहुदोष दूर करता है। इसके साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

घोड़े की मूर्ति

घोड़े को साहस, बल, तरक्की का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में आप अपने कार्य संबंधी परेशानी को दूर करने के लिए घर में घोड़े की मूर्ति रखें। फेंगशुई शास्त्र के अनुसार, घर पर घोड़े की मूर्ति होने से पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता बनी रहती है। इसके साथ ही इससे घर के सदस्यों की तरक्की का आगमन होता है।

कछुए की मूर्ति

हाथी, घोड़े की तरह कछुए को भी बेहद शुभ माना जाता है। वास्तु अनुसार, कछुए की मूर्ति को घर की उत्तर या पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है। इससे घर में अन्न व धन की बरकत बनी रहती है। मगर घर पर मेटल या लकड़ी का कछुआ रखना अशुभ माना जाता है।

 

spot_img