Saturday, July 26, 2025
HomeLatestपंजाब में Income Tax की बड़ी रेड, ये व्यापारी...

पंजाब में Income Tax की बड़ी रेड, ये व्यापारी टारगेट पर

राजपुरा (TES): पंजाब में एक बार फिर से इनकम टैक्स विभाग की बड़ी रेड की खबर सामने आई है। खबर है कि दिल्ली से आई आयकर विभाग की टीम ने पंजाब के राजपुरा में छापेमारी की।

इस दौरान उन्होंने पशु व्यापारियों के घर रेड की। रेड दौरान क्या सामने आया, इसके बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार आयकर विभाग दिल्ली के डिप्टी डायरैक्टर जवलीन तेजपाल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। उनकी टीम ने शामनगर स्थित पशु व्यापारी मोहम्मद सदाब व उसके भाई मोहम्मद फरमान के घर पर छापेमारी की।

spot_img