Monday, July 7, 2025
HomeLatestकंपनी दे रही Honda Activa पर शानदार कैशबैक ऑफर,...

कंपनी दे रही Honda Activa पर शानदार कैशबैक ऑफर, जानिए कैसे मिलेगा फायदा?

नई दिल्ली (TES): आज के समय में 2 व्हीलर स्कूटर भी बहुत से लोगों की पहली पसंद हो गई है। ऐसे में अगर आप भी स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए एक शानदार ऑफर लेकर आए है। बता दें, Honda 2 Wheelers India ने अपने सबसे अधिक बिकने वाली Activa पर एक कैशबैक ऑफर देने का ऐलान किया है। ऐसे में इसकी जानकारी लेकर आप भी इसका फायदा उठा सकते हैं। चलिए जानते हैं इस ऑफर के बारे में…

कब तक रहेगा ऑफर

सबसे पहले आपको बता दें, ये ऑफर 31 मार्च तक ही सीमित है। ऐसे में आप इससे पहले ही इसका फायदा उठा सकते हैं।

चलिेए अब जानते हैं ऑफर के बारे में

इस ऑफर के मुताबिक, एक्टिवा खरीदने पर आप 5 प्रतिशत कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं। वहीं ये ऑफर केवल SBI क्रेडिट कार्ड वाले ग्राहकों के लिए है। वैसे इसमें EMI का ऑप्शन भी चुना जा सकता है। इसके लिए आपको 3,000 रुपए का डाउन पेमेंट देना होगा। इसके बाद आप 7.99 प्रतिशत की ब्याज दर के साथ EMI ले सकते हैं।

Activa का लाइट वर्जन आने की संभावना

वहीं कहा जा रहा है कि कंपनी जल्दी ही एक्टिवा का लाइट वेट वर्जन भी लॉन्ज करेगी, जिसे Activa Smart कहा जाएगा। इसमें Honda Ignition Security System (HISS) फीचर के साथ एंटी थेफ्ट सिस्टम भी उपलब्ध होगा।

बता दें, इस शानदार स्कूटर को हाई-वोल्टेज स्ट्रांग हाइब्रिड आर्किटेक्चर पर बनाने की उम्मीद है। वहीं ये 40 किमी प्रति घंटा की स्पीड से करीब 10-15 किमी की इलेक्ट्रिक रेंज पेश करने वाला होगा।

ऐसा होगा स्कूटर का साइज

अब बात स्कूल के साइज की करें तो ये पहले वाली एक्टिवा के मुकाबले थोड़ा बड़ा होगा। वहीं इसकी लंबाई 1833mm, चौड़ाई 697mm, ऊंचाई 1156mm और व्हीलबेस 1260mm के होंगे, जो हर किसी को पसंद आने वाले हैं।

इस दिन होगी लॉन्च

अभी बिकने वाली होंडा एक्टिवा स्कूटर 55,758 रुपए से 89,996 की रेंज में बिकती है। मगर हम अब लाइट वेट मॉडल की बात करें तो ये अभी 23 जनवरी को लॉन्ज हो सकता है। ऐसे में कंपनी इसे लॉन्च करने के बाद ही इसकी कीमत के बारे में बताएगी।

 

spot_img