

मुंबई (TES): बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले आने ही वाला है। वहीं हर कोई शो के फाइनल का इंतजार कर रहा है। बात घर के सदस्यों की करें तो आपने रैपर एमसी स्टेन के मुंह से कई बार बूबा का नाम सुना होगा। इसके अलावा घर के अन्य सदस्य भी बुबा यानी अनम शेख का नाम लेते हुए एमसी को तंग करते दिखाई देते नजर आए होंगे।
वहीं एमसी स्टेन की मां से जब दोनों के रिश्ते को लेकर सवाल किया तो उन्होंने जवाब देेते कहा कि अगर भगवान ने चाहा तो दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एमसी स्टेन ने कहा कि बूबा से पहले भी उन्होंने किसी लड़की को डेट किया है। उसे मैं काफी पसंद था। मगर मेरी तरफ से हां नहीं थी। मगर बूबा से मिलने के बाद मैंने अपने मन की सारी बातें क्लियर की और उसे बताया कि मैं उसे लाइक करता हूं।
वहीं शो में फैमिली वीक के समय एमसी स्टेन की मां के आते ही वे बेटे से मिलकर फूट-फूट कर रोई। उसके बाद एमसी स्टेन की मां ने घर के सभी सदस्यों के साथ काफी हंसी-मजाक किया। इस बीच शालिन भनोट और शिव ठाकरे ने रैपर की मां से बूबा के बारे में सवाल किया। इसका जवाब देते हुए उनकी मां ने बूबा को एक अच्छी लड़की कहा।
बाद में शादी के बारे में सवाल करने पर मां ने जवाब देते कहा कि ये तो भगवान की इच्छा है। फिर वे हंसने लगी। इसके बाद रैपर की मां ने बताया कि बूबा उनसे कुछ दिन पहले उनके घर मिलने आई थी। ऐसे में फैंस उनकी मां की बात सुनते ही इस बात का अंदाजा लगा रहे हैं कि शो से बाहर जाते ही रैपर अपनी गर्लफ्रेंड बूबा से शादी के बंधन में बंध सकते हैं।