लुधियाना(TES): मान सरकार अब शहरी इलाकों में नए विकास कार्यों की शुरुआत करने की ओर ध्यान देगी। बता दें, आप सरकार आने के बाद ज्यादातर छोटे-बड़े विकास कार्यों के उद्घाटन करने का काम विधायक या मंत्री कर रहे हैं। मगर बताया जा रहा है कि अब इस काम पर ध्यान देने के लिए इस फील्ड में खुद सीएम उतर सकते हैं।
इस बात की पुष्टि लोकल बॉडीज विभाग के डायरेक्टर द्वारा सभी नगर निगमों को जारी किए पत्र से पता चल रहा है। इस लेटर में उन्होंने उस सभी प्रोजेक्टों का ब्यौरा मांगा है, जिसके बारे में सीएम मान द्वारा आने वाले दिनों में ऐलान करने की संभावना है। इसके साथ उन्होंने उस सभी प्रोजेक्टों की डिटेल मांगी है जिनका बस उद्घाटन होने वाला है। इसके साथ इस बात की जानकारी भी देने को कहा है कि इन प्रोजेक्ट के शुरु होने से कितने लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
नगर निगम चुनाव की तैयारी में
ऐसे में सरकार के ये सब करने के पीछे की वजह नगर निगम चुनाव की तैयार हो सकती है। दरअसल, नगर निगम पर काबिज कांग्रेस का कार्यकाल खत्म होने के बाद शुरू होने वाले विकास कार्यों का श्रेय आप सरकार खुद लेना चाहती है। साथ ही खुद सीएम मान इसके लिए काम कर रहे हैं जो कार्य खत्म होने के बाद ही नगर निगम चुनाव होने के बारे में बताया जा रहा है।