Sunday, July 27, 2025
HomeCity Newsइनोसेंट हार्ट्स के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने 'शो एंड टेल'...

इनोसेंट हार्ट्स के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने ‘शो एंड टेल’ प्रतियोगिता में दिखाई अपनी प्रतिभा

जालंधर (TES): इनोसेंट हार्ट्स के इनोकिड्स में डिस्कवरर्स के लिए ‘शो एंड टेल’ प्रतियोगिता करवाई गई,जिसका थीम बच्चों का फेवरेट टॉय/ कार्टून‌ था। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बड़े उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चे अपने पसंदीदा खिलौने एरोप्लेन, डायनासोर, मिक्की माउस, मोटू-पतलू, लॉयन, टेडी बेयर, रैबिट, डॉक्टर आदि लेकर आए। सब बच्चे अपने प्रिय टॉय/ कार्टून का वर्णन करने के लिए बड़े उत्सुक नज़र आ रहे थे और अपनी बारी आने की प्रतीक्षा कर रहे थे।

बच्चों ने बड़े उत्साह और आत्मविश्वास के साथ उनका वर्णन बड़ी खूबसूरती के साथ कुछ पंक्तियों में किया। उनकी अपने प्रिय खिलौने के प्रति इतनी जानकारी देखकर सब आश्चर्यचकित रह गए। बच्चों की इस प्रतिभा को देखकर डिप्टी डायरेक्टर इनोकिड्स श्रीमती अलका अरोड़ा ने बच्चों के इस प्रस्तुतीकरण की खूब प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाना और उनकी भाषा-शैली का विकास करना है।

इस प्रतियोगिता में ग्रीन मॉडल टाऊन की अनायशा, निकुंज कक्कड़, रायना,वाणी चोपड़ा प्रथम स्थान पर रहे। लोहारां में साचीप्रीत कौर,अथर्व खन्ना व सिरत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कैंट जंडियाला रोड में अरमान हरगुन तथा कपूरथला रोड में सिया तथा नेतान्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

spot_img