Wednesday, July 30, 2025
HomeLatestएकता कपूर की अनाउंसमेंट से Bigg Boss 16 के...

एकता कपूर की अनाउंसमेंट से Bigg Boss 16 के कंटेस्टेंट की बढ़ी Excitement, किसकी खुलेगी किस्मत?

मुंबई (TES): इस साल बिग बॉस सीजन 16 चल रहा है। शो अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है। वहीं इन दिनों शो में घर के सदस्यों की फैमिली मैंबर्स के टीवी और फिल्मी जगत के लोग आ रहे हैं। हालही में बिग बॉस 16 में टीवी इंडस्ट्री की क्वीन एकता कपूर ने एंट्री की। बताया जा रहा है कि वे अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए लीड एक्टर्स की तलाश कर रही है। इसी के चलते वे अब बिग बॉस में आ रही है।

अब देखने वाली बात ये हैं कि वे शो में मौजूद कंटेस्टेंट्स टीना दत्ता, शालीन भनोट, प्रियंका चाहर, एम सी स्टेन, सौंदर्या शर्मा, श्रीजिता, सुंबुल तौकीर, साजिद खान, शिव ठाकरे, विकास, अब्दु रोजिक, अर्चना गौतम, निमृत कौर अहलूवालिया में से किसे साइन करती है। बता दें, बिग बॉस सीजन 15 में एकता ने तेजस्वी प्रकाश को अपने शो ‘नागिन’ के सीजन 6 में लीड रोल दिया था। ऐसे में हम कह सकते हैं कि उस दौरान तेजस्वी प्रकाश की किस्मत खुल गई थी।

जानकारी के लिेए बता दें कि एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिग बॉस 16 के सदस्यों को लेकर एक घोषणा की है। उन्होंने अपने नागिन शो और तेजस्वी प्रकाश का वीडियो शेयर की साथ ही कैप्शन में लिखा कि इस नगीना के लिए ढेर सारा प्यार।

मुझे ये बिग बॉस के घर से ही मिली थी। उस दौरान कोरोना, हाई फीवर और कफ का दौर चल रहा था। उस समय मैं और मनीष तेजस्वी को कास्ट करने की सोच रहे थे। अब हम बिग बॉस में अपनी आने वाले एक्साइटिंग फिल्म की घोषणा करने के लिए दोबारा एंट्री ले रहे हैं। अब देखते हैं कि इस बात हमें कौन मिलता है? बाय-बाय नागिन’।

बता दें, रश्मी देसाई, करिश्मा तन्ना, हिना खान आदि बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स को भी एकता कपूर के ‘नागिन’ में काम कर चुके है। बात हिना खान की करें तो बिग बॉस 11 की फर्स्ट रनर अप थीं। उन्हें ‘नागिन 5’ में काम मिला था। वहीं रश्मी देसाई ‘बिग बॉस 13’ और करिश्मा तन्ना 8 में नजर आई थी। अब देखते है कि एकता अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए बिग बॉस 16 के किस कंटेस्टेंट को कास्ट करेंगी।

प्रियंका या शालीन को मौका मिलने के आसार

एकता कपूर के ऐसी पोस्ट करने पर करण कुंद्रा ने फायर इमोजी भेजा है। वहीं नागिन शो के कई फैंस उसके खत्म होने पर काफी इमोशनल हुए नजर आए। वहीं कई फैंस ने एकता से प्रियंका चौधरी चाहर को अपनी आने वाली फिल्म में साइन करने को कहा तो कईयों ने शालीन भनोट के लिए सिफारिश की।

 

spot_img