Wednesday, December 25, 2024
HomeLatestदिल्ली MCD-मेयर चुनाव से पहले सदन में हुआ हंगामा,...

दिल्ली MCD-मेयर चुनाव से पहले सदन में हुआ हंगामा, छिड़ी ‘महाभारत’

दिल्ली(TES): 6 जनवरी शुक्रवार को मेयर चुनाव के लिए एमसीडी में वोटिंग होने वाली है। मगर वोटिंग से पहले ही सदन में हंगाना मच गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान पार्षदों के बीच विवाद होने के साथ बात धक्का-मुक्की तक पहुंच गई। सभी पार्षद सदम में जमकर हल्ला बोल रहे हैं, जिसके कारण वहां पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। वहीं इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।

वीडियो में दिल्ली पुलिस के कर्मचारी सदन में हुई इस बहस को संभालनी की कोशिश में जुटे हैं। मगर स्थिति काबू में आने का नाम नहीं ले रही है। बताया जा रहा है कि सदन में पार्षदों ने एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान आप और बीजेपी के नेता झगड़ते दिखाई दिए। इस हंगामे को देखते हुए पीठासीन अधिकारी ने सदन की बैठक को तुरंत रोक दिया है।

हंगामे में आप पार्टी ने कही ये बात

मिली जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने नोमिनेट सदस्य मनोज कुमार को पहले शपथ दिलाए जाने पर अपनी नाराजगी जताई। हंगामे को देखते ही पीठासीन अधिकारी ने तुरंत शपथ की प्रक्रिया पर रोक लगा दी। इसपर आप पार्षदों ने कहा कि मनोनीत पार्षद को सदन में गैरकानूनी तरीके से भेजा गया हैं। ऐसे में उन्हें शपथ दिलाना गलत होगा।

हंगामे में बीजेपी पार्टी ने कही ये बात

सदन में हुए इस हंगामें पर जेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि ये हिंसा पर उतारू हैं, बीजेपी ने अगर धैर्य से काम नहीं लिया होता तो मामला ओर भी बिगड़ सकता था। आप पार्टी नैतिक रूप से हार गई है।

MCD मेयर चुनाव प्रक्रिया

वोटिंग के लिए सफेद, हरा और गुलाबी रंग के बैलट पेपर का इस्तेमाल होगा। इसमें सफेद रंग मेयर, हरा रंग डिप्टी मेयर और गुलाबी रंग स्थाई समिति के सदस्यों के लिए चुना गया। वहीं सदन में निर्वाचन अधिकारियों, विधायकों, सांसदों और निर्वाचित और मनोनीत पार्षदों सहित करीब 300 लोगों के बैठ सकते हैं। इसके अलावा दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव में इस बार पहली बार निर्वाचित 250 पार्षद एक साथ वोट करने वाले हैं।

spot_img