

जालंधर (TES): शहर के कूल रोड पर आज यानी 5 जनवरी से पेयजल लाइन बिछाने के लिए जेसीवी से खुदाई का काम शुरू कर दिया है। निर्माण एजेंसी को ट्रैफिक पुलिस से मंजूरी मिलने के बाद इस काम को शुरू किया गया। जानकारी के अनुसार, इसके लिए करीब 2.5 किमी पेयजल लाइन बिछाई जाएगी। मगर फिर भी सबसे पहले करीब 200 मीटर की खुदाई होगी।
बता दें, खुदाई का ये काम करीब 3 महीने में पूरा होगा। ऐसे में इस दौरान एक लेन में वाहनों का ट्रैफिक होने से मेन रोड पर भारी जाम रहेगा। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसमें कूल रोड से अर्बन एस्टेट फेस-1 और फेस-2 को जाने वाले दोनों रास्ते प्रभावित होंगे।
दरअसल, इस दौरान बीएमसी चौक से सारा जाम कूल रोड से होकर मिट्ठापुर, मॉडल टाउन, ज्योति चौक, पुरानी बारादरी आदि की ओर जाएगा। हालांकि अगर निगम और ट्रैफिग पुलिस आपस में एक तालमेल बना लेगी तो आने वाले परेशानी थोड़ी कम हो सकती है। इस मामले में सीवर बोर्ड के एसडीओ पदमदीप सिंह का कहना है कि कूल रोड पर आज खुदाई का काम शुरू होने जा रहा है।
मगर नगर निगम के पास सीवर लाइन व भूमिगत केबल का नक्शा ना होने पर खदाई का काम 3 से 5 महीने में भी पूरा होना संभव नहीं हो पाएगा। दूसरी ओर सीवर लाइन का खराब होना निर्माण एजेंसी के लिए बड़ी परेशानी का विषय बना हुआ है।
बता दें, निर्माण एजेंसी को एग्रीमेट के हिसाब से करीब 70 प्रतिशत काम पूरा करने को कहा था। मगर अभी तक ये काम केवल 20 प्रतिशत ही हो पाया है। वहीं एग्रीमेंट के हिसाब से सरफेस वाटर प्रोजेक्ट के काम की प्रगति में कमी होने पर अभी तक 2 नोटिस जारी किए है।
इसपर निर्माण एजेंसी ने जवाब देते हुए कहा कि जमीन देरी से मिलने के कारण काम देरी से हो रहा है। इसके अलावा एजेंसी ने काम को आगे तेजी से बढ़ाने के लिए मजदूरी की संख्या बढ़ाने के लिए पत्र भी पेश किया है।