Sunday, July 27, 2025
HomeLatestभारत-पाक सीमा पर फिर घूम रहा था ड्रोन, BSF...

भारत-पाक सीमा पर फिर घूम रहा था ड्रोन, BSF के जवानों ने उठाया ये कदम

गुरदासपुर (TES): जानकारी के अनुसार, भारत-पाक सीमा पर लगातार ड्रोन घूम रहा है। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान में बैठे तस्कर अपनी नापाक कोशिशों को अंजाम देेने में जुटे हुए है। भारतीय सुरक्षा बल (बी.एस.एफ.) की कमालपुुर पोस्ट पर आज दोबारा से ड्रोन की आवाज आने का दावा किया जा रहा है।

ऐसा होते ही BSF के जवान अलर्ट हो गए। इसके साथ ही उन्होंने 20 राउंड फायरिंग करते हुए 3 ईलु बम चलाने पर भी ज्यादा विचार नहीं किया। ऐसा सब होने के बाद BSF के जवानों और पुलिस द्वारा एक सर्च ऑप्रेशन चलाने का भी फैसला हुआ। उन्होंने इस सर्च ऑप्रेशन को चलाने में ही देश की भलाई समझी।

जानकारी के लिए बता दें, बीते कई दिनों में आएदिन पाक की ओर से भारतीय सरहद पर ड्रोन भेजे जा रहे थे। अब इसपर गौर व देश की सुरक्षा देखते हुए BSF के मुस्तैद जवानो ने फायरिंग करके उन ड्रोन को वापिस उन्हीं के देश को रवाना कर दिया।

 

 

 

spot_img