Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestHealth Alert! Omicron का नया सब वैरिएंट XBB.1.5 पहुंचा...

Health Alert! Omicron का नया सब वैरिएंट XBB.1.5 पहुंचा भारत, इस जगह से आया पहला मामला

नई दिल्ली (TES): दुनियाभर में नए साल के आगमन की तैयारियां चल रही हैं। मगर इसी बीच कोरोना ने भी विश्वभर में हाहाकार मचा रखा है। जानकारी के अनुसार, ओमीक्रोन के नए सब वैरिएंट XBB.1.5 का पहला मामला भारत में आ गया है। यह केस गुजरात से आया बताया जा रहा है।

बता दें, कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 के बीच ओमीक्रोन का नया सब वैरिएंट चिंता को बढ़ाने वाला है। इस वैरिएंट से जुड़ी सबसे अधिक केस अमेरिका में है। मिली जानकारी के मुताबिक, कोरोना का XBB वैरिएंट BA.2.10.1 और BA.2.75 से मिलकर बना है। यह वैरिएंड भारत के साथ अन्य 34 देशों में फैल चुका है।

इसे ओमीक्रोन परिवार के अन्य वैरिएंड में से सबसे खतरनाक बताया जा रहा है। अभी तक इस वैरिएंट से जुड़े केस भारत के गुजरात और ओडिशा से सामने आए है। भारत के गुजरात में BF.7 से पीड़ित कोरोना पीड़ितों के सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग करने के बाद ओमीक्रोन के XBB.1.5 वैरिएंट का पहला मामला देश में आ गया है। ऐसे में स्थिति बेहद चिंताजनक बताई जा रही है।

 

 

spot_img