Tuesday, July 8, 2025
HomeLatestग्रामीणों ने वायरल किया शराबी टीचर वीडियो, डीएम ने...

ग्रामीणों ने वायरल किया शराबी टीचर वीडियो, डीएम ने जारी किया ये आदेश

छत्तीसगढ़ (TES): छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक शराबी टीचर का है। बताया जा रहा है कि टीचर शराब पीकर स्कूल पहुंचता है। वे शराब पीकर स्कूल आता है फिर दस्तखत करके वापस चला जाता है। ऐसे में शिक्षक प्रशासक ने उसे सस्पेंड करने की कार्यवाही शुरू कर दी है।

बता दें, ये पूरा मामला पत्थलगांव विकासखंड का है। बताया गया है कि पत्थलगांव विकासखंड अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पत्थलगांव में शिक्षक एलबी गुलशन प्रसाद पैंकरा कार्यरत है। वे आए दिन शराब पीकर स्कूल में दाखिल होता था। उसके बाद उपस्थिति पंजी में दस्तखत करके स्कूल के बाहर चला जाता था। फिर नशे में इधर-उधर घूमता रहता था। उसके इसतरह नशे में रहने से ग्रामीणों ने उसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।

इसके पर कार्यवाही करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने शराबी शिक्षक के कृत्यों का प्रतिवेदन बनाकर संयुक्त संचालक शिक्षा को भेजा। जिसके आधार पर अब संयुक्त संचालक शिक्षा ने अध्यापक एलबी गुलशन पैंकरा शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक शाला पत्थलगांव को नौकरी से सस्पेंड कर दिया है। निलंबन अवधि में उसका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय फरसाबहार निश्चित हुआ है।

 

spot_img