Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeCity Newsइनोसेंट हार्ट्स स्कूल में 'वीर बाल दिवस' पर करवाई...

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल में ‘वीर बाल दिवस’ पर करवाई गई गतिविधियों द्वारा चार साहिबजादों के बलिदान को किया सच्चा नमन

जालंधर (TES): इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर, कैंट जंडियाला रोड व कपूरथला रोड) में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के चारों साहिबजादों के बलिदान को नमन करते हुए अनेक गतिविधियों जैसे कविता, पोस्टर, शबद-गायन गुरबाणी के श्लोकों की संवाद के साथ प्रस्तुति, क्रिएटिव वॉल ऑफ एप्रीसिएशन, क्विज़ आदि का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों को गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबजादों पर आधारित मूवी दिखाई गई, जिसमें इन बालकों की वीरता, बहादुरी, शौर्य, देशहित की खातिर दिए गए उनके बलिदानों की वीरगाथा को दिखाया गया। इस उपलक्ष्य पर विशेष असेंबली करवाई गई, जिसमें चारों साहिबजादों के जीवन और धर्महित दी गई उनकी शहादत पर प्रकाश डाला गया।

कक्षाओं में भी अध्यापिकाओं ने विद्यार्थियों को बताया कि किस तरह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का पूरा परिवार हिंद की रक्षा के लिए न्योछावर कर दिया गया, जिस कारण उन्हें सरबंसदानी भी कहा जाता है हमें भी उनकी दी हुई शिक्षाओं पर चलना चाहिए तथा उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए।

spot_img