

जालंधर (TES): जालंधर के किशनपुरा में सरेआम गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है। असल में, वहां चिंतपूर्णी कलेक्शन की दुकान में कुछ अज्ञात लोगों ने जबरदस्ती घुसकर दुकानदार पर तेजधार हथियारों से हमला किया। हमले दौरान दुकानदार ने अपना बचाव करने की काफी कोशिश की। मगर हमलावरों के पास हथियार होने से वे खुद का बचाव न कर पाया।
बता दें, यह पूरी घटना सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई। इस फुटेज में हमलावर दुकानदार के सिर पर तेजधार चीज से हमला करते दिखाई दे रहे हैं। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए जांच करनी शुरू कर दी।