Sunday, July 27, 2025
Homeपंजाबगैंगस्टरों के नाम पर मांगते थे लाखों की फिरौती,...

गैंगस्टरों के नाम पर मांगते थे लाखों की फिरौती, पुलिस ने किया काबू

मोगा (TES): जिला पुलिस अधीक्षक गुलनीत सिंह खुराना का कहना है कि पंजाब के मोगा जिले में लोगों को गैंगस्टरों के नाम पर फिरौतियां मांगने की धमकी मिल रही है। लोगों का कहना है कि वे फोन करके लाखों रूपयों की मांग कर रहे हैं। ऐसे में इस केस पर गौर करते हुए पुलिस ने धमकी भरे फोन करने वाले व्यक्तियों की पहचान करने में जुटी है।

पुलिस ने बताया कि लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई है कि गैंगस्टरों के नाम पर उनके व उनके परिवार को फोन के जरिए धमकियां मिल रही है। ऐसे में वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। मामले की जांच करते हुए पुलिस इन लोगों को सुरक्षा दे रही हैं। इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि पहले भी मोगा में ऐसे मामले आने वाले व्यक्तियों को असले सहित गिरफ्तार किया है।

आगे पुलिस ने बताया कि मोगा के साइबर सैल धमकी भरे फोन कालों की जांच में जुटी है। साथ ही पुलिस ने लोगों से आग्रह किया कि ऐसे गैंगस्टर के नाम पर किसी को फिरौती के लिए धमकी भरे फोन आए तो वे तुरंत पुलिस को बताएं। इसके जरिए तुरंत ही फोन कॉलों की जांच करके उन्हें काबू किया जा सकता है। फिर पुलिस उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकती है।

 

spot_img