

अमृतसर(TES): अमृतसर के फताहपुर इलाके में गोलियां चलने की खबर आई है। बताया गया कि 12 अनजान लोगों ने मिलकर 1 सब्जी बाले पर हवाई फायर किए। जानकारी के मुताबिक, इस घटना में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं झेलना पड़ा है। मगर पूरे इलाके में भगदड़ मचने से दहशत भरा माहौल बन गया है। पुलिस अनुसार, इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी तुरंत भागकर फरार हो गए।
बात इस घटना के होने की करें तो मिली जानकारी के अनुसार इस केस में पुरानी रंजिश बताई गई है। वहीं वहां लगे सी.सी.टी.वी. कैमरा में सारी घटना कैद हो गई। मौके पर पहुंची थाना इस्लामाबाद के अधीन पड़ने वाली चौंकी फताहपुर कि पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।