

जालंधर(TES): सीएम भगवंत का कहना है कि राज्य के सरकारी स्कूलों की दशा में किया सुधार साफ नजर आ रहा है। उन्होंने अमृतसर और पटियाला के सरकारी स्कूलों व नए कक्षाओं की तस्वीरें अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर की है। साथ ही सीएम ने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय अरविंद केजरीवाल तथा उन्होंने पंजाब में आप की सरकार बनने पर सरकारी स्कूलों की दिशा सुधारने का भरोसा दिया था। अब मानो उसका असर पंजाब के सरकारी स्कूलों में भी नजर आने लगा है।
इसपर सीएम ने अपने सोशल मीडिया पर अमृतसर के सरकारी स्कूल की तस्वीर शेयर की। साथ ही लिखा कि 9 महीनों में ही सरकारी स्कूल अब चमक उठे हैं। जहां पर अब कम्प्यूटर से शिक्षा दी जा रही है। ये सिर्फ स्कूल ही नहीं बल्कि खुशहाल पंजाब बनाने की नींव है। इसी के साथ उन्होंने पटियाला के स्कूल की भी कुछ फोटोज शेयर की। ये तस्वीरें ‘आप’ सरकार आने से पहले के स्कूल की थी।
इसके साथ ही सीएम ने आम जनता पार्टी बनने के बाद सरकारी स्कूल की दशा में हुए सुधार की फोटोज सांझा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन स्कूलों की तस्वीरें देेखकर इनमें हुए बदलाव साफ दिखाई दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इन स्कूलों को विश्वस्तर के बनाने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है। सीएम ने आगे कहा कि ये तो बस शुरूआत है और आने वाले समय में राज्य में स्कूल ऑफ एमिनैंस बनेंगे।