Monday, July 7, 2025
Homeपंजाबसिद्दू की आखिरी निशानी देख मां-बाप हुए भावुक, इसी...

सिद्दू की आखिरी निशानी देख मां-बाप हुए भावुक, इसी थार में थी सिंगर की Last Ride

पंजाब (TES): दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला की थार पुलिस ने जांच के लिए ली थी। मगर अब पुलिस की जांच पूरी होने पर उन्होंने वह गाड़ी उनके माता-पिता को वापस कर दी है।

बता दें, ये वहीं थार गाड़ी है, जिसे चलाकर सिद्धू मूसेवाला आखिरी बार अपने घर से बाहर गए थे। इसी गाड़ी में गैंगस्टरों ने सिद्दू पर हमला करते हुए उनपर गोलियां चलाकर जान से मार दिया। तस्वीरों में भी गोलियों की निशान साफ दिखाई दे रहे हैं। गाड़ी के घर पहुंचते ही उनके माता-पिता सहित पूरे गांव ने उनकी आखिरी निशानी देखकर आंखें नम कर ली।

जैसे कि आप सभी जानते हैं कि 29 मई 2022 को पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला पर गैंगस्टरों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। बताया जा रहा कि उनको मारने का मास्टरमाइंट गोल्डी बराड़ है। उसने लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर मूसेवाला की हत्या की पूरी साजिश रची थी। उसके बाद अपने शूटर भेजकर सिंगर की हत्या करवा दी।

 

spot_img