

श्री मुक्तसर साहिब (TES): पंजाब पर यहां पहले नकोदर से वारदात की खबर आई थी। वहीं अब श्री मुक्तसर साहिब से एक बुरी खबर आई है। दरअसल, 25 नवंबर 2022 को श्री मुक्तसर के गांव कोट भाई एक 20 साल के हरमन नामक नौजवान लापता हुआ था। पुलिस को अब उस नौजवान की लाश बरामद हुई है। जानकारी के मुताबिक हरमान मां-बाप का इकलौता बेटा था। ऐसे में यह खबर सुनकर उनका बुरा हाल है।
सूत्रों के अनुसार, अगवाकारों ने पहले हरमन के घर पर कई चिट्ठियां भी दी थी। इसमें उन्होंने हरमन को छोड़ने के लिए 30 लाख की फिरौती मांगी थी। ऐसी जानकारी भी मिली है कि इस गैंग ने पहले भी एक व्यक्ति को अगवा किया था। साथ ही उसकी फिरौती न मिलने के कारण उन्होंने उस व्यक्ति का कत्ल कर दिया था।
हरमन की श्री मुक्तसर साहिब की पुलिस लगातार तलाश कर रहे थे और अब उन्हें नौजवान की लाश मिल गई है। वहीं इस मामले पर बात करने के लिए श्री मुक्तसर साहिब के एस.एस.पी. आज प्रैस कांफ्रें भी करेंगे।