Friday, April 25, 2025
Homeपंजाबपंजाब: फिर हुआ बसों का चक्का जाम, परेशानी में...

पंजाब: फिर हुआ बसों का चक्का जाम, परेशानी में पड़े यात्री

लुधियाना (TES): पनबस कॉन्ट्रैक्ट वर्कर यूनियन ने अपनी मांगों के चलते 2 घंटों के लिए बस स्टैंड पर बसों का चक्का जाम कर दिया है। इसके कारण बसों को बस स्टैंड के अंदर व बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है। इसपर यूनियन कर्मचारियों ने कहा है कि उऩकी मांगों पर मैनेजमेंट राज्य सरकार अनदेखा कर रही है। ऐसे में उन्हें अपने संघर्ष के चलते मजबूरन ऐसा करना पड़ रहा है। वहीं डिपो प्रधान सतनाम सिंह, गुरप्रीत सिंह और शमशेर सिंह का कहना है कि ट्रांसपोर्ट विभाग व ट्रांसपोर्ट मंत्री के साथ हुई बैठकों में अहम मुद्दों पर विचार किया गया। मगर फिर भी कोई अमलीजामा नहीं पहनाया जाता। इस कारण कर्मचारियों ने रोष प्रकट किया है।

इसपर उनका कहना है कि कर्मचारियों की हुई नजायज रिपोर्ट्स को जल्दी बंद कर दिया जाए। साथ ही उन कर्मचारियों की बहाली भी की जाए। उक्त नेताओं का कहना है कि सरकार द्वारा ट्रेनिंग मिले बिना ड्राइवरों की भर्ती करना गलत है, जिसे किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बस स्टैंड में सरकारी बसों द्वारा चक्का जाम करने पर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान बस स्टैंड के काउंटरों पर यात्रियों को बस खड़ी नहीं मिली। वहीं बस ना मिलने का फायदा निजी ट्रांसपोर्ट संचालकों ने उठाया। इस दौरान उन्होंने बस स्टैंड से बाहर बस लाकर यात्रियों को बैठाया। इस कारण ट्रैफिक जाम होने की परेशानी झेलनी पड़ी। इसके साथ ही यूनियन नेताओं ने कहा कि उनकी मांगों की ओर ट्रांसपोर्ट विभाग और राज्य सरकार ने कोई ध्यान नहीं देंगे तो वे अपना ये संघर्ष बंद नहीं करेंगे।

spot_img