Friday, April 25, 2025
HomeLatestTJMM: रणबीर-श्रद्धा की फिल्म का टाइटल हुआ रिवील, जानिए...

TJMM: रणबीर-श्रद्धा की फिल्म का टाइटल हुआ रिवील, जानिए मूवी रिलीज होने की डेट

रणबीर और श्रद्धा कपूर की फिल्म TJMM का टाइटल रिलीज हो गया है। फिल्म के मेकर्स ने 14 दिसंबर, दिन बुधवार को मूवी का टाइटल अनाउंस किया है। बता दें, लव रंजन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का नाम ‘तू झूठी मैं मकार’ है। पहले इसे इसकी शॉट फॉ़र्म टीजेएमएम (TJMM) के नाम से सोशल मीडिया पर प्रमोट किया गया था।

रणबीर और श्रद्धा का फर्स्ट लुक आया सामने

बता दें, लव रंजन की फिल्मों के टाइल हमेशा से ही अलग, थोड़े लंबे व अतरंगी होते हैं। बात इनकी पिक्चरों की करें तो इस लिस्ट में सोनू की टीटू की स्वीदी, प्यार का पंचनामा, प्यार का पंचनामा 2 आदि नाम है। मेकर्स ने एक शॉट वी़डियो के जरिए मूवी का टाइटल अनाउंस किया है।

इस अंदाज में दिखे रणबीर और श्रद्धा

मेकर्स द्वारा शेयर की शॉर्ट वीडियो करीब 42 सेकेंड की है। वी़डियो में दोनों एक-दूसरे को रिझाने में नजर आ रहे हैं। हालांकि एक इंटरव्यू में रणबीर ने अपनी उम्र बढ़ने के चलते अब रोमांटिक कॉमेडी करने से मना किया है। एक्टर का कहना है कि लव रंजन के निर्देशन में बनी ‘तू झूठी मैं मकार’ फिल्म उनकी आखिरी रोमांटिक कॉमेडी होगी।

2023 में रिलीज होगी फिल्म

मेकर्स ने फिल्म के नाम व एक्टर्स के फर्स्ट लुक के साथ इसके रिलीज की डेट भी बताई है। मेकर्स का कहना है कि लव रंजन की फिल्म ‘तू झूठी मैं मकार’ अगले साल 08 मार्च 2023 को रिलीज होगी। ऐसे में आप इस रोमांटिक कॉमेडी को 8 मार्च को अपने करीबी सिनेमाघरों में देख सकते हैं।

 

 

 

spot_img