Saturday, July 5, 2025
HomeBreaking Newsपंजाब के इस Gangster को गोलियों से भूना, दहला...

पंजाब के इस Gangster को गोलियों से भूना, दहला देने वाला था मंजर

कनाडा (TES): कनाडा के वैनकुवर में हुई गैंगवार के बाद विशाल वालिया नामक पंजाबी गैंगस्टर की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है।

घटना के समय हमलावर करीब 6- 7 थे, जिन्होंने विशाल पर ताबड़ोत गोलियां चला थी। यहां तक कि हत्या के बाद विरोधी गैंगस्टर ग्रुप ने घटना में इस्तेमाल की कार को आग लगा दी और खुद मौके से भाग गए।

आपको बता दें कि विशाल मोसट वांटेड लिस्ट में भी शामिल था और नशा तस्करी में भी शामिल रहा है।

spot_img