Saturday, February 8, 2025
HomeBreaking Newsपंजाब में गैंगवार, गैंगस्टर की हत्या, साथी को गाड़ी...

पंजाब में गैंगवार, गैंगस्टर की हत्या, साथी को गाड़ी के नीचे कुचला

बठिंडा (Exclusive)पंजाब के बठिंडा (Bathinda) में बुधवार सवेरे दिल दहला देने वाली वारदात में गांव नरुआना में गैंगस्टर कुलबीर नरुआना (Gangster Kulbir Naruana) की हत्या कर दी गई। पता चला है कि कुलबीर की गोली मारकर हत्या करने के बाद आरोपी ने कुलबीर के साथी चमकोर सिंह को भी गाड़ी से कुचल कर मार डाला।

वारदात को अंजाम देने वाला भी कुलबीर का दोस्त मन्ना निवासी तलवंडी साबो बताया जा रहा है। हालांकि वारदात के समय कुलबीर के अन्य साथियों ने मन्ना पर फायरिंग भी की लेकिन वह फरार हो गया। जानकारी के अनुसार कलबीर आज सुबह मन्ना के साथ ही था, तभी मन्ना ने चाय पीने की इच्छा जताई।

तभी कुलबीर ने एक साथी को चाय लाने के लिए भेज दिया। इस बीच मन्ना ने कलबीर के सीने में 4 गोलियां दाग दी, जिससे कुलबीर की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। इस बीच फायरिंग की आवाज सुनकर बाहर आए चमकोर सिंह पर भी मन्ना ने गोली चलाई, जो उसके पैर में जा लगी, तभी मन्ना ने चमकोर पर गाड़ी चढ़ा दी। जिससे उसकी भी माैत हो गई। वहां आए अन्य साथियों ने मन्ना पर फायरिंग की लेकिन वह फरार होने में कामयाब हो गया।

Read More

spot_img