

MUMBAI(TES):अगर आप यूट्यूब वीडियोज बड़ी स्क्रीन पर देखने वालों में से हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। अब प्लेटफॉर्म पर 4K वीडियोज देखने का विकल्प सभी यूजर्स को नहीं मिलेगा और इसे केवल यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए सीमित किया जा रहा है। बाकी यूजर्स को 4K या इससे बेहतर क्वॉलिटी में वीडियो नहीं दिखाए जाएंगे।
ऑनलाइन शेयर किए गए स्क्रीनशॉट्स में बताया गया है कि नॉन-प्रीमियम यूजर्स को 1440p तक क्वॉलिटी वाला प्लेबैक ही मिलेगा। हालांकि, वीडियो क्वॉलिटी सेक्शन में उन्हें दिखेगा कि वीडियो किन रेजॉल्यूशंस में उपलब्ध है, लेकिन 4K और इसके बाद वाले विकल्प उन्हें लॉक्ड दिखेंगे।