

लुधियाना (TES): लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है।
इस बार उन्हें गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के नाम से धमकी दी गई है। सांसद रवनीत सिंह बिट्टू लगातार आतंकियों के खिलाफ बोलते रहे हैं और पंजाब से गैंगस्टरों को खत्म करने की बात भी कहते हैं।
सांसद बिट्टू ने विदेशी नंबर से फोन आने और धमकी देने की शिकायत पंजाब के डीजीपी गौरव यादव से की है। इसके बाद उन्होंने जल्द ही जांच का आश्वासन दिया और पुलिस को भी सख्त आदेश जारी किया है कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कोई कोताही न बरतें। इसके अलावा जिला यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रधान राजीव राजा को भी जान से मारने की धमकी मिली है।
उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर डॉ. कौस्तभ शर्मा को दी है। सीपी डॉ. शर्मा ने इस मामले की जांच का आदेश जारी कर दिया है। सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के पास रविवार को गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के नाम से फोन आया और धमकी देने वाले ने सांसद रवनीत सिंह बिट्टू से कहा कि वह बंदी सिंहों की रिहाई में अड़चन न डालें।