Tuesday, April 29, 2025
HomeBreaking Newsआंखों के बाद अब शरीर के दूसरे अंगों में...

आंखों के बाद अब शरीर के दूसरे अंगों में भी फैलने लगा ब्लैक फंगस, जबड़े भी हो रहे इनफेक्टेड

दिल्ली: देश में करोना वायरस की दूसरी लहर थमती नजर आ रही है। रोजाना 80 मामलों का आंकड़ा 50000 के कम हो रहा है। इतना ही नहीं वह तो के आंकड़ों में भी अब कमी आई है। जानकारी के लिए आपको बता देगी देश में करोना कि दूसरी लहर के दौरान डेल्टा वेरिएंट के साथ-साथ ब्लैक फंगस के मामले में देखने को मिले।

अगर डेल्टा वैरीअंट की बात करें तो ऐसा कहा जा रहा है कि यह भारत में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर आ सकता है। वहीं दूसरी तरफ ब्लैक फंगस भी धीरे-धीरे अपने पांव पसार रहा। इस समय पूरे देश में ब्लैक फंगस के ब्लैक फंगस के 40, 845 मामले थे. इस डेटा के मुताबिक 31, 344 मामले दिमाग या फिर नासिका तंत्र में इन्फेक्शन से जुड़े थे। लेकिन अब खतरनाक बात यह है कि धीरे-धीरे ब्लैक फंगस आंखों और फेफड़ों के बाद अब जबड़ों पर भी अपना असर दिखा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार यूपी में ऐसे मामले सामने आए हैं जहां ब्लैक संदेश अब धीरे-धीरे आंखों के बाद शरीर के बाकी अंगों में भी फैल रहा है इतना ही नहीं यह मनुष्य के शरीर के जबड़ो तक पहुंच चुका है।

फिलहाल इन मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। विभाग की तरफ से इस बारे में पूरी मुस्तैदी के साथ जांच की जा रही है।

spot_img