चंडीगढ़: पंजाब में जारी कांग्रेस का शायद सुधारने के हालातों पर पहुंच चुका है। मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस हाईकमान आज यानी मंगलवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात करने वाली है।
बीते दिन मुख्यमंत्री को दिल्ली का बुलावा आया था जिसके बाद कैप्टन आज सोनिया गांधी से मिलने उनके निवास स्थान पर पहुंचेंगे।
इस मीटिंग में होने वाली खास बात यह है कि यह मुलाकात ठीक उस समय हो रही है जब कांग्रेस हाईकमान नवजोत सिंह सिद्धू से मिल चुके हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू जिस पथ को चाहते हैं उसके लिए हाईकमान राजी हो गई है लेकिन अब कैप्टन को मनाने के लिए यह मुलाकात की जा रही है।
इतना ही नहीं इस मीटिंग में अगले होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए आगे की रणनीति पर भी काम किया जाएगा। फिलहाल इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता कि इस मीटिंग का क्या परिणाम होगा लेकिन सियासत के गलियारों में अब ऐसी चर्चाएं चल रही है कि इससे पिछले कई महीनों से चल रहे कांग्रेस के घरेलू क्लेश का निपटारा हो सकता है।