इंटरनेशनल डेस्क (Exclusive): कोरोना वायरस के अध्ययनों के बीच अमेरिका से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस कराना महामारी ने भारत समेत अमेरिका इटली फ्रांस जैसे बड़े देशों को अपनी चपेट में लिया था। पिछले साल अमेरिका में हाल तो बद से बदतर हो रहे थे। लेकिन अब वहां के हालात भी काबू में हैं।
इसी बीच अमेरिका के बड़े संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ एंथनी फाउची ने बताया कि हाल ही में कोरोना से मरने वालों में 99.2 प्रतिशत ऐसे लोग शामिल थे जिन्होंने कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई थी।
इस रिपोर्ट के आने के बाद उन्होंने कहा कि यह बेहद ही निराशाजनक है क्योंकि अगर वैक्सीन क पहले से निर्माण या उत्पादन किया होता तो इन लोगों की जान बचाई जा सकती थी।
अमेरिका से आई इस रिपोर्ट के बाद पूरे देशों ने सबक लेना शुरू कर दिया है। भारत समेत पूरी दुनिया में व्यक्ति नेशन का काम तेजी से शुरू हो चुका है। अब इस वायरस को हराने के लिए सभी का बस एक ही लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट किया जा सके।