चंडीगढ़ः भारत-कनाडा में चल रही तनातनी लगातार बढ़ती जा रही है। प्रतिदिन आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। वहीं इस बीच, कनाडा पुलिस के हाथ खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का वीडियो लगा है, जिसमें कई बड़े खुलासे हुए हैं।
बता दें कि निज्जर वोही आतंकी है, जिसको लेकर कनाडा-भारत के रिश्तों में खटास आई है। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने देश की संसद में निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंसियों के हाथ होने की आशंका जाहिर की थी।
90 सेकेंड की इस वीडियो में निज्जर को एक पिकअप ट्रक को पार्किंग से बाहर ड्राइव करते देखा जा सकता है। उनके ट्रक के पास एक सफेद रंग की सेडान आकर रुकती है। जब निज्जर का ट्रक आगे निकलता है, तब सेडान बराबरी पर आती है।
निज्जर पर दो लोगों ने तानी बंदूक
इसके बाद दोनों एक ही लेन पर आ जाते हैं। वीडियो में दो लोगों को ट्रक के पास आते देखा जा सकता है। ये लोग निज्जर की तरफ बंदूक तानते हैं और फिर गोलियां चला देते हैं। निज्जर की हत्या की घटना गुरुद्वारे के सिक्योरिटी कैमरों में कैद हो गई।
डोजियर में हुए थे ये खुलासे
इससे पहले भारतीय खुफिया एजेंसियों ने निज्जर को लेकर डोजियर जारी किया था। डोजियर के मुताबिक, निज्जर ने कनाडा में अपने संगठन में लोगों की ट्रेनिंग और संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई थी।