शिरडी (TES): नए साल में लोग किसी धार्मिक स्थान पर जाना शुभ मानते हैं। वहीं कई लोग नए साल की शुरुआत की धार्मिक स्थान से करते हैं। वहीं दुनियाभर में शिरडी के साईं बाबा के करोड़ों भक्त है। जानकारी के अनुसार, इस साल बाबा के करीब 8 लाख भक्तों ने नए साल में शिरडी के साईं मंदिर का दर्शन किया। इसके साथ ही मंदिर में रिकाॅर्ड तोड़ चढ़ावा भी चढ़ाया।
बताया जा रहा है कि 2022 में बाबा के भक्तों ने 400 करोड़ रुपए से ज्यादा का चढ़ावा मंदिर में चढ़ाया है। वहीं नए साल के शुभ अवसर पर भक्तों ने करीब 17 करोड़ 81 लाख रुपए मंदिर में दान किए। बात 400 करोड़ से अधिक चढ़ावे की करें तो इसमें से 167 करोड़ 77 लाख 1 हजार और 27 रुपये दान पेटी में पाए गए। दूसरी ओर दान काउंटर में कटवाई गई रसीदों में करीब 74 करोड़ 3 लाख 26 हजार और 464 रुपए का दान पाया गया।
वहीं बाबा के कई भक्त ऑनलाइन पेमेंट, मनी ऑर्डर, चेक आदि से भी मंदिर में भेट स्वरुप दक्षिणा भेजते हैं। ऐसे में इसका कुल जोड़ किया गया तो मंदिर में करीब 144 करोड़ 45 लाख 22 हजार 497 रुपये इन जरियों ने दान की गई। मिली जानकारी के अनुसार, इस कुल दान में मंदिर में चढ़ाया गया सोना, चांदी आदि के आभूषणों का मू्ल्य भी शामिल किया गया है।