Sunday, July 27, 2025
HomeLatestएक हादसे से छीन गई 60 जिंदगियां, हर तरफ...

एक हादसे से छीन गई 60 जिंदगियां, हर तरफ मची चीख-पुकार

केप वर्डे: अफ्रीकी देश के केप वर्डे में उस समय हड़कंप मच गया जब यहां यात्रियों से भरी एक नाव पलट गई। इस दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गई। आईओएम नेबताया कि ‘यह नाव जुलाई महीने में सेनेगल से रवाना हुई थी, जिसमें प्रवासी सवार थे।’ इस हादसे में 60 से अधिक लोगों के मारे जाने की सूचना सामने आ रही है, वहीं 38 को बचा लिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह एक बड़ी मछली पकड़ने वाली नाव थी, जिसे पिरोग कहा जाता था। बता दें कि, केप वर्डे में हजारों शरणार्थी और प्रवासी हर साल खतरनाक यात्रा करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं।

spot_img