Tuesday, July 8, 2025
HomeLatestपंजाब में एक साथ 6 लोगों की मौत, हादसा...

पंजाब में एक साथ 6 लोगों की मौत, हादसा इतना भयानक की करना पड़ा ये काम

संगरूर (Exclusive): पंजाब के सुनाम में वीरवार को दर्दनाक हादसा हो गया। खुशी-खुशी दरगाह से माथा टेककर लौट रहे छह लोग मौत के काल में समा गए। दुख की बात तो यह है कि मृतकों में एक पांच वर्षीय बच्चा भी शामिल था।

जानकारी के मुताबिक, मालेरकोटला से सुनाम महिला चौक की तरफ आ रहे एक ट्राले की कार से टक्कर हो गई। कार इतनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी कि वेल्डिंग करने वाली मशीन के साथ लोहे को काट-काट कर शवों को बाहर निकाला गया।

मौके का हाल देख हर कोई घबरा गया। कार सवार लोग मलेरकोटला में बाबा हैदर शेख की दरगाह से माथा टेक कर वापस आ रहे थे। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए सुनाम और संगरूर के सरकारी अस्पताल में भेजे गए हैं।

बताया जा रहा है कि सभी मृतक सुनाम के रहने वाले थे। मरने वालों की पहचान दीपक जिंदल, नीरज सिंगला और उनके बेटे, लक्की कुमार, विजय कुमार और दवेश जिंदल के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

spot_img