Friday, July 25, 2025
HomeLatestफिर याद आया बुराड़ी कांड, पंजाब के इस जिले...

फिर याद आया बुराड़ी कांड, पंजाब के इस जिले में परिवार के 5 सदस्यों ने उठाया खौफनाक कदम

फगवाड़ा: राजधानी दिल्‍ली के खौफनाक बुराड़ी कांड को अभी तक कोई भुला नहीं है, जिसमें एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने आत्महत्या कर ली थी। वहीं, अब पंजाब में भी बुराड़ी जैसा मामला सामने आया है। फगवाड़ा के संगतपुर गांव में रहने वाले एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने आत्महत्या की कोशिश की लेकिन उन्हें समय पर बचा लिया गया।

पीड़ित रुचि जसवाल ने बताया कि उनके पति हरदीप सिंह, 2 बच्चियां रुबानी (12) व नव (9) और उनकी सास कुलदीप कौर ने रात को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश की थी, जिसके बाद उन्हें फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में ले जाया गया। परिवार के सभी सदस्यों की हालात ठीक है लेकिन पति की हालात नाजुक बताई जा रही है।

परिवार ने बताया कि पैसे के लेनदेन के चलते उन्हें मानसिक तनाव हो रहा था, जिसके कारण चलते उन्होंने यह कदम उठाया। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। जब मीडिया से बातचीत की गई तो सब इंस्पेक्टर हजिन्दर सिंह रावल पिंडी थाना ने बताया कि मामले की जांच कर रहे हैं।में जुटी है।

spot_img