पंजाब (Exclusive): पंजाब में कोरोनावायरस के संक्रमित मामलों में कमी देखने को मिल रही है लेकिन राज्य में अब डेल्टा वेरिएंट की दस्तक ने परेशानी बढ़ा दी है।
मिली जानकारी के अनुसार राहत की बात यह है कि पंजाब में अभी तक लुधियाना और पटियाला के दो लोगों में डेल्टा वेरिएंट की पुष्टि की गई थी और दोनों ही अब बिल्कुल स्वस्थ हो चुके हैं। दोनों का स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक है लेकिन चिंता की बात यह है कि पूरे पंजाब में अब तक 490 मामले ऐसे देखने को मिले हैं जिनमें डेल्टा वेरिएंट को संदिग्ध माना जा रहा है। वैरीअंट को लेकर यह सभी के संदिग्ध माने जा रहे हैं।
पटियाला में शुरू होगी नई लैब
इस बात को लेकर पंजाब सरकार की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब सरकार ने पटियाला में एक लैब स्थापित करने का फैसला किया है। आने वाले 12 से 15 दिनों में यह लैब शुरू हो जाएगी इसी के साथ इसके लिए भर्तियां निकलनी भी शुरू हो गई है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि वैज्ञानिकों की तरफ से भारत में संभावित तीसरी लहर की पुष्टि आने वाले एक-दो महीने में लिए कर दी गई हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार इसको हराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।