Thursday, July 24, 2025
HomeLatestकिसान आंदोलन: पंजाब के इस शहर में 4 ट्रेनें...

किसान आंदोलन: पंजाब के इस शहर में 4 ट्रेनें रद्द और 33 का बदला शेड्यूल, जानें पूरी डिटेल

फिरोजपुर (EXClUSIVE): दिल्ली में लंबित मुद्दों पर पंजाब के किसानों के आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों के डायवर्जन, शॉर्ट-टर्मिनेशन, शॉर्ट-ओरिजिनेशन को पुनर्निर्धारित किया है।

जानकारी के अनुसार, 4 पैसेजेंर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि 7 को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है। इसके अलावा 5 ट्रेनों को शॉर्ट-ऑरिजिनेट किया गया है और 5 के समय में बदलाव, 12 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।

रेलवे विभाग ने बताया कि जालंधर रेलवे स्टेशन पर भारत बंद का कोई असर नहीं हुआ है। जालंधर रेलवे स्टेशन पर माहौल सामान्य है और ट्रेनें रोजाना की तरह रवाना हो रही हैं।

हालांकि अलग-अलग शहरों में बंद का पूरा असर है। किसानों ने सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक भारत बंद करने के लिए कहा था। बस स्टैंड पर बसों की आवजाही बंद है जबकि टैक्सी और ऑटो चालक भी किसानों को समर्थन दे रहे हैं।

spot_img