मुंबई (Exclusive): मुंबई में मानसून की दस्तक ने परेशानियों और हादसों को बढ़ा दिया है। बीते दिन ही मॉनसून ने मुंबई में कदम रखा था और आते ही एक बेहद गंभीर हादसा हो गया। मौसम विभाग की तरफ से मुंबई में बारिश को लेकर रेड अलर्ट के बीच देर रात बहुत बड़ी घटना हो गई।
जी हां मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन हुए मुंबई में तेज बारिश ने एक चार मंजिला इमारत क्षतिग्रस्त कर दिया। यह हादसा इतना भयंकर था कि 4 मंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम और बीएमसी की तरफ से अभी भी लोगों को मलबों के नीचे से निकाला जा रहा है।
मुंबई के मालवणी इलाके में हुआ यह हादसा देर रात 11:00 बजे के बाद घटित हुआ। इस तरह से 4 मंजिला इमारत के ढह जाने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार लोगों को अभी भी मलबे के नीचे से निकाला जा रहा है।
हादसे में अभी तक 9 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। सूत्रों का कहना है कि यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि 4 मंजिला यह इमारत बेहद जर्जर हो चुकी थी इसी कारण बीते दिन हुई बारिश को सह नहीं पाई।