Saturday, April 26, 2025
HomeCity Newsदर्दनाक हादसा: स्विफ्ट कार नहर में गिरी 3 स्टूडेंट्स...

दर्दनाक हादसा: स्विफ्ट कार नहर में गिरी 3 स्टूडेंट्स की मौत

लुधियाना (Exclusive): लुधियाना में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां के नजदीकी बहती नहर में एक स्विफ्ट कार गिर गई। मिली जानकारी के अनुसार इस से 3 लोगों की मौत हो गई।

आसपास के लोगों ने शोर मचाया इतना ही नहीं है कुछ लोग वहां पहुंच भी गए लेकिन उन तीनों की जान बचाई ना जा सकी। मृतकों की पहचान गुरदासपुर के रहने वाले पाहुन रब जो और एक पीजी में रह रही लड़की के रूप में हुई है।

गाड़ी में कुल 4 लोग शामिल थे लेकिन उनमें से एक दोस्त बचकर भाग निकलने में सफल हुआ। जब से पता लगा है कि बेकाबू कार नहर में गिर रही है तो वह किसी तरह खिड़की खोल कर बाहर कूद गया जिससे उसकी जान बच गई।

वहीं दूसरी और आसपास के लोगों की तरफ से जब गाड़ी को क्रेन की मदद से निकाला गया और तीनों को तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस की तरफ से मृतकों के परिवार वालों से संपर्क बनाया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

spot_img