

दसूहा (Exclusive) दसूहा में मंगलवार सुबह 3:00 बजे के करीब हुए सड़क हादसे (road accident)में 3 लोगों की मौत (3 people died) हो गई। हादसा हाजीपुर चौक के पास हुआ। हादसे में मरने वाले तीनों युवक गुरदासपुर (Gurdaspur) के रहने वाले थे। जिनकी पहचान रसूलपुर के रहने वाले 30 वर्षीय सुभाष पुत्र मनोहर, कृष्णा नगर के रहने वाले 30 वर्षीय दानिश पुत्र फरमान मसीह व हीरा पुत्र सरदारा मसीह के रूप में हुई है।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 3:00 बजे हाजीपुर चौक में तीन वाहनों की हुई भिड़ंत में तीन युवकों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पठानकोट से टांडा की तरफ जा रहे दो टिप्परों बीच में एक लकड़ी से भरी पिकअप में तीन युवक सवार थे, जा रहे थे।
इस दौरान सबसे आगे चल रहे टिप्पर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। अफरा-तफरी में स्पीड कम करने के चक्कर में पिकअप चालक ने भी ब्रेक लगा दी और पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टिप्पर में इस वाहन को टक्कर मार दी। लकड़ी से भरा वाहन के दोनों टिप्परों के बीच परखच्चे उड़ गए और वाहन में सवार तीनों युवकों की मौत हो गई।