Friday, July 25, 2025
HomeLatestपंजाब में खतरे के हालात, इस नदी के सेफ्टी...

पंजाब में खतरे के हालात, इस नदी के सेफ्टी बांध में पड़ी 200 फुट की दरार, सहमे लोग

फिरोजपुर: मानसून ने पंजाब में आफत मचा रखी है। बारिश के कारण फिरोजपुर सतलुज दरिया में पानी का स्तर खतरे के निशान से ऊपर आ गया है। इसकी वजह से हुसैनीवाला हैड के पास बना सेफ्टी बांध कभी भी टूट सकता है। पानी का तेज बहाव करीब 200 फुट बांध को नुकसान पहुंचा सकता है।

बांध में आई दरार के कारण आसपास रहने वाले लोगों की चिंता बढ़ गई है क्योंकि अगर बांध टूटा तो हुसैनीवाला हैडवर्क्स के गेटों को नुकसान पहुंच सकता है, जिससे भारी नुकसान होगा। हालाकि नहरी विभाग बांध की दरारों को भरने की कोशिश कर रहा है।

विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह बांध सतलुज दरिया के बहाव को कम करके हुसैनीवाला हैड को बचाता है। मगर, सतलुज दरिया में पानी का स्तर लगातार बढ़ने स से बांध को नुकसान पहुंच रहा है। प्रशासन की ओर से बचाव कार्य लगातार जारी हैं।

गांव निवासियों ने की हुसैनीवाला हैड के गेट खोलने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर गेट खोलकर पानी आगे पाकिस्तान की तरफ नहीं छोड़ा गया तो आसपास के गांव डूब जाएंगे। गांव के खेत पहले से ही बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। नहरी विभाग के अधिकारियों ने इस तनावपूर्ण स्थिति को देखकर मौके पर पुलिस फोर्स भी बुला ली है।

spot_img