Friday, April 25, 2025
HomeLatestपंजाब: इस जिले के रेलवे स्टेशन पर मिले 2...

पंजाब: इस जिले के रेलवे स्टेशन पर मिले 2 लावारिस बैग, जांच में जुटी पुलिस

अमृतसर (TE): आज सुबह ही अमृतसर के दरबार साहिब के नजदीक दूसरी बार ब्लास्ट होने की खबर सामने आई है। वहीं अब गुरुनगरी से एक ओर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि जिल के रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध परिस्थिति में 2 लावारिस बैग मिले। इन बैग्स को देखकर लोगों के चेहरे पर दहशत देखने को मिल रही है।

एक व्यक्ति ने मीडिया से बात कर कहा

अमृतसर रेलवे स्टेशन गोल बाग की ओर पार्किंग का काम करने वाले एक व्यक्ति नीरज कुमार ने मीडिया से बात की। उसने बताया कि अपनी ड्यूटी पर आते ही उसने वहां 2 लावारिस बैग पड़े देखें।

नीरज ने एक बैग रेलवे स्टेशन गोल बाग की ओर मुख्य रास्ते पर देखा। वहीं दूसरा बैग जी.आर.पी. पुलिस के दफ्तर के पास देखा। इन बैग्स को देेखते ही उनसे जिले की पुलिस को खबर दी। इस बात की खबर मिलते ही पुलिस तुरंत वहां पहुंची। पुलिस दोनों बैग्स को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।

spot_img