Tuesday, December 24, 2024
HomeLatestपंजाबियों की बल्ले-बल्ले...ऑस्ट्रेलिया की U-19 टीम में इन दो...

पंजाबियों की बल्ले-बल्ले…ऑस्ट्रेलिया की U-19 टीम में इन दो खिलाड़ियों का हुआ चयन

अमृतसर Exclusive: पंजाब के युवा लगातार अपने अच्छे प्रदर्शन से राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। वहीं इस बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की U-19 टीम में दो पंजाबी को शामिल करने का ऐलान किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के युवा चयन पैनल (YSP) ने आगामी 2024 पुरुष अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में हरकीरत बाजवा और हरजस सिंह को शामिल करने की घोषणा की। यह चयन पिछले सप्ताह एल्बरी ​​​​में आयोजित 2023 अंडर-19 पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप के दौरान किया गया।

हरकीरत को सात वर्ष की आयु से ही क्रिकेट से लगाव है। वह अपने चाचा के साथ खुले मैदान में खेलता था। ऑस्ट्रेलिया में हरकीरत को बहुत अच्छा स्पिनर माना जाता है। 

बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं हरजस

वहीं बात अगर हरजस सिंह की करें तो उसके भी किस्से कम नहीं। छोटी सी उम्र में रेवेस्बी वर्कर्स क्रिकेट क्लब से जुड़ने के बाद हरजस की क्रिकेट की शुरूआत हुई। हरजस बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं।

इस दिन होगा फाइनल 

बता दें कि, U-19 विश्व कप साउथ अफ्रीका में होगा। यह 19 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका में पांच जगहों पर किया जाएगा। इसका फाइनल 11 फरवरी को बेनोनी में होगा।

spot_img