Friday, April 25, 2025
HomeLatestभारत-पाक सीमा पर दाखिल हुए 2 पाकिस्तानी ड्रोन, BSF...

भारत-पाक सीमा पर दाखिल हुए 2 पाकिस्तानी ड्रोन, BSF के जवानों ने फायरिंग कर भेजा वापिस

बटाला(TES): बीते कई दिनों से देश की सरहद पर पाकिस्तानी ड्रोन आने की खबरे आ रही है। इसके कारण देश के नौजवान और भी सतर्क हो गए। मगर इसी बीच ये खबर दोबारा सामने आई है। बताया जा रहा है BSF के सैक्टर गुरदासपुर के अंतर्गत पड़ती बी.एस.एफ. 89 बटालियन की बी.ओ.पी. चौकी साधावाली और BSF की 113 बटालियन की बी.ओ.पी. कस्सोवाल में कल रात भारत की सीमा पर 2 पाकिस्तानी ड्रोन दाखिल हुए।

ड्रोन को तुरंत बी.एस.एफ. के जवानों ने देख लिया और बिना देरी किए उन्होंने उसपर फायरिंग करनी शुरु कर दी। इसतरह फायरिंग करते हुए जवानों ने वे ड्रोन वापस उनके देश भेज दिए। इस मामले के संबंध में पुलिस थाना डेरा बाबा नानक की SHO दिलप्रीत कौर का कहना है कि ड्रोन को देश की सीमा में दाखिल होते ही BSF के जवानों ने तुरंत सूचना भेज दी। ये सूचना मिलते ही पंजाब पुलिस और BSF के जरिए संयुक्त तौर पर संबंधित क्षेत्रों में सर्च अभियान शुरु किया गया। वे अच्छे से पूरे क्षेत्र की तलाशी लेने में जुटे हैं।

 

spot_img