चंडीगढ़ (Exclusive): पंजाब में कोरोना वायरस के मामलों में निरंतर कमी देखी जा रही है। इसी के चलते बीते दिन पंजाब सरकार की तरफ से नई गाइडलाइन जारी की गई थी।
पंजाब सरकार की तरफ से हालांकि करो ना पाबंदी को कुछ समय के लिए बढ़ा दिया गया है लेकिन इस दौरान लोगों को अब हर तरह की छूट दी गई है। अगर सरकारी आंकड़ों को देखें तो बीते दिन पंजाब में 218 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं इसी के साथ पूरे राज्य में बीते दिन कुल 16 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई।
पंजाब के समय आर्थिक मामलों को देखे तो इसकी संख्या 3347 है। वहीं राज्य में अब तक कुल 16033 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पंजाब में संक्रमित मामलों में तो निरंतर कमी आ रही है लेकिन डेल्टा प्लस वैरीअंट के मामले स्थिति को गंभीर कर सकते हैं। फिलहाल पंजाब में इसको लेकर भी पूरी तरह से स्थिति काबू में है लेकिन अगर इसके प्रति लापरवाही बरती गई तो नतीजे अच्छे नहीं होंगे।