

तरनतारन (Exclusive): पंजाब के तरनतारन से एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल, गांव गुंडीविंड में चल रहे मेले के दौरान 14 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, हरमन गुरुद्वारा साहिब में वार्षिक मेले के दौरान गुरुद्वारे के बाहर संगत को छबील पिला रहा था। इसी दौरान, उसे पंखे की तार से करंट लग गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तुरंत झबाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन बच्चे की मौत हो गई।
हरमन सिंह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उधर, बेटे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, ग्रामीणों ने मृतक बच्चे के शव को मेले में रखकर शिरोमणि कमेटी से मुआवजा और परिवार के एक सदस्य के लिए नौकरी की मांग की है। वहीं, बीड़ बाबा बुड्ढा साहिब जी के प्रबंधक राजिंदर सिंह टोहड़ाने कहा कि परिवार की मांग पूरी की जाएगी और उन्हें आर्थिक मदद भी दी जाएगी।