

अमृतसर (TES): पंजाब के अमृतसर में हथियारबंद पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की शुक्रवार शाम सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर ने उन्हें उस वक्त गोली मारी, जब वह शहर के सबसे व्यस्त स्थानों में से एक मजीठा रोड पर गोपाल मंदिर के बाहर धरने पर बैठे थे। सूरी और उनके समर्थक हिंदू देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियों की बेअदबी के खिलाफ विरोध जता रहे थे।
पुलिस ने हमलावर संदीप सिंह सनी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। उससे .32 बोर की पिस्टल बरामद हुई है। गोपाल मंदिर के पास गारमेंट की दुकान चलाने वाले संदीप ने सुधीर पर पांच फायर झोंके थे। पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोली लगने के बाद सूरी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
सूरी पर हमले के बाद उनके समर्थकों और पुलिसकर्मियों ने हवाई फायर भी किए। दरअसल, धरने के दौरान जब सूरी पुलिसकर्मियों से बातचीत कर रहे थे, उसी वक्त आरोपी ने उन पर गोलियां चलाईं। लोगों को पता ही नहीं चला कि आरोपी ने कहां से गोलियां मारीं। कुछ वक्त के लिए अफरा-तफरी मच गई। हमले के बाद पुलिसकर्मियों और उनके समर्थकों ने हवाई फायर भी किए। इस दौरान सूरी के समर्थकों ने घटनास्थल पर तोड़फोड़ भी की।