HomeLatestCBSE की 10वीं और +2 की Date Sheet जारी,...

CBSE की 10वीं और +2 की Date Sheet जारी, यहां करें डाऊनलोड

नई दिल्ली (TES): सीबीएसई ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेट्स पहले ही घोषणा कर चुका है।

बोर्ड 02 जनवरी से 14 जनवरी, 2023 के बीच कक्षा 10 और 12 के लिए प्रैक्टिकल्स आयोजित करेगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्दी ही डेटशीट और टाइम टेबल जारी कर सकता है।

डेटशीट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbse.nic.in पर जाकर अपनी डेटशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

जारी डेटशीट के मुताबिक सीबीएसई की 10वीं कक्षा के लिए 16 फरवरी को रिटेल, सिक्योरिटी, ऑटोमोटिव, टूरिजम, एग्रीकल्चर, बैंकिंग एंड इन्श्योरेंस, 17 फरवरी को हिंदुस्तानी म्यूजिक, अकाउंटेंसी, 20 फरवरी को लैंग्वेज, 27 फरवरी को इंग्लिश, 4 मार्च को साइंस, 6 मार्च को होम साइंस, 9 मार्च को बिजनेस एलिमेंट्स, 11 मार्च को संस्कृत, 13 मार्च को कम्प्यूटर, आईटी, एआई, 15 मार्च को सोशल साइंस, 17 मार्च को हिंदी और 21 मार्च को मैथ्स का पेपर होगा।

डेटशीट के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें

DateSheet

Date_Sheet_Session_2022_23_29122022

spot_img