खन्ना Exclusive: पंजाब पुलिस पिछले कुछ समय से एक्शन मोड में नजर आ रही है। लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन पर शिकंजा कसा जा रहा है। वहीं इस बीच, पंजाब पुलिस के हाथ एक बार फिर सफलता लगी है।
दरअसल, खन्ना पुलिस ने मध्य प्रदेश से चल रहे एक अंतरराज्यीय गैर कानूनी हथियारों की तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दस लोगों को 22 हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। फिलहाल मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
मध्य प्रदेश में तैयार किए जाते हैं हथियार
पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उक्त हथियार मध्य प्रदेश में तैयार किए जाते हैं। मामले में जांच जारी है। उन्होंने कहा कि अवैध हथियारों के नेटवर्क में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि, अभी हाल ही में बीती रात लुधियाना शहर में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हो गई थी। पुलिस ने गैंगस्टर सुखदेव उर्फ विक्की को एनकाउंटर में मार गिराया। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर को करीब छह गोलियां लगी थी।