नई दिल्ली (EXClUSIVE): वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2024 को संसद में केंद्र का अंतरिम बजट पेश किया। बजट भाषण के दौरान उन्होंने महिलाओं के लिए कई अहम घोषणाएं कीं।
इस बीच उन्होंने लखपति दीदी योजना का भी जिक्र किया, जिसके तहत अब तक एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जा चुका है जबकि अब 3 करोड़ महिलाओं को करोड़पति बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
लखपति दीदी योजना क्या है?
सरकार ने लखपति दीदी योजना के जरिए स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की पहल की। इसके तहत सरकार पात्र महिलाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए 1-5 लाख रुपये तक की ब्याज मुक्त वित्तीय सहायता प्रदान करती है। इस योजना के जरिए सरकार का लक्ष्य महिलाओं को रोजगार से जोड़ना, उनके जीवन स्तर में सुधार करना, आय में वृद्धि करना, उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है।
लखपति दीदी किसे कहते हैं?
स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी उन महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ कहा जाता है, जिनकी प्रति परिवार वार्षिक आय 1 लाख रुपये या उससे अधिक हो गई है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसे देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर शुरू किया गया था। इसके तहत महिला स्वयं सहायता समूहों को एलईडी बल्ब बनाना, प्लंबिंग, ड्रोन की मरम्मत जैसे तकनीकी काम सिखाए जाते हैं।
बता दें कि लखपति दीदी योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जुड़ना अनिवार्य है। योजना के तहत स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी उन महिलाओं का चयन किया जाता है, जिनकी वार्षिक आय बहुत कम है। इसके बाद उन्हें 1-5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त लोन दिया जाता है। यही नहीं, इस योजना के जरिए महिलाओं को तकनीकी ज्ञान और प्रशिक्षण भी दिया जाता है।
ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
– ऑनलाइन आवेदन के लिए भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और लखपति दीदी योजना टैब पर क्लिक करें।
– इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें और जरूरी जानकारी भरें। इसके बाद आवेदन जमा कर दें।
– ऑफलाइन आवेदन के लिए संबंधित कार्यालय में जाएं और आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक खाता पासबुक और स्वयं सहायता समूह सदस्यता प्रमाण पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र जमा करें।
बता दें कि अगर किसी महिला की सालाना आय 3 लाख रुपये से ज्यादा है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इसके अलावा योजना के तहत आवेदन करने के लिए भारत का नागरिक होना चाहिए और आयु सीमा 18 से 50 वर्ष है।